भीतरी शहर में सड़क बनने से राहत की उम्मीद
चित्तौड़गढ़। लम्बे अर्से से शहर के भीतरी क्षेत्र में सड़क के अभाव में शहरवासी व व्यापारी परेशान थे, लेकिन नगर परिषद द्वारा गंभीरी नदी के पूर्वी दिशा में स्थित शहर के पुराने भीतरी क्षेत्र में करवाए जा रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य से राहत की उम्मीद है। नगर परिषद द्वारा लगभग 25 वर्षों बाद शहर के भीतरी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके तहत सभापति संदीप शर्मा ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए व्यापारियों से विस्तृत चर्चा कर उनके द्वारा दिए गए सुझाव के लिए तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए। शहर के भीतरी क्षेत्र में लगभग 10 वार्ड स्थित होकर यहां की सड़कें सीवरेज पेयजल की पाइप लाइन एवं अन्य कारणों से काफी क्षति ग्रस्त हो चुकी थी, सड़कों को खोदकर नवीन रूप से तैयार करने एवं नाली तथा सीवरेज के चेंबर के लेवल अनुसार सड़क निर्माण कार्य 4 करोड रुपए व्यय किए जाएंगे। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद बालमुकुंद मालीवाल, अमानत अली, देवराज साहू, राजेश सोनी, गोपी खटीक, सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह सहित व्यापारी उपस्थित थे।