भीलवाड़ा (हलचल) बागोर थाना अंतर्गत खारोलिया खेड़ा के निकट एक नॉनवेज होटल संचालक की आज संदिग्ध मौत हो गई ।
बागोर थाना प्रभारी मोतीलाल देवासी ने हलचल को बताया कि कट्टी कुमका खेड़ा निवासी बंशीलाल खटीक कारोलिया खेड़ा के पास नॉनवेज के होटल चलता है आज होटल पर खटीक और भील समाज के कुछ लोग पहुंचे जो किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहे थे । होटल संचालक बंशीलाल खटीक ने ऐसा करने से रोका । इस बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई। इसके बाद होटल संचालक खटीक की मौत हो गई । पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।