भीलवाड़ा। योग ऋषि स्वामी रामदेव भीलवाड़ा में 17 साल बाद होने जा रहे विशाल योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के प्रचार प्रसार को लेकर एवं आमजन को शिविर में आने का निमंत्रण देने के लिए 25 मई गुरुवार को शाम 5 बजे चित्रकूट धाम से विशाल दोपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली में हरिद्वार से आए संतों के साथ ही स्थानीय संत शामिल होंगे। वाहन रैली में दो पहिया वाहन रथ आदि भी शामिल होंगे। शिविर को लेकर शहर भर में झंडा लगाने का कार्य भी जोरों शोरों से चल रहा है।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थी लेंगे भाग, अभी कर रहे हैं प्रचार प्रसार
योग ऋषि स्वामी रामदेव के विशाल शिविर को लेकर चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सभी विद्यार्थी पूरी तरह प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस शिविर में भाग लेंगे। विद्यार्थियों के साथ ही वहां का स्टाफ भी योग ऋषि रामदेव के शिविर को सफल बनाने में जुटा हुआ है और तेज गति से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
योग शिविर के लिए नाथद्वारा जा कर दिया निमंत्रण
योग ऋषि स्वामी रामदेव के योग शिविर का आमंत्रण देने के लिए पतंजलि के केंद्रीय प्रभारी स्वामी ऋतदेव नाथद्वारा कार्यकर्ताओं के साथ नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथजी मन्दिर के मुख्य अधिकारी सुधाकर शास्त्री, मिराज ग्रुप के प्रकाश पालीवाल, पुर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परेश सोनी, मेवाड़ मार्बल एसोशेसियन के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को आंमत्रण पत्र देकर सभी को योग से जोडने की प्रेरणा दी। स्वामी के साथ पंतजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी नरेन्द्र आस्था, लवकुश काबरा, शुभम् अजमेंरा, जीत आस्था, महेन्द्र माली थे।
हरिद्वार के संत जिलेभर में कर रहे हैं प्रचार प्रसार
शिविर संयोजक रजनीकांत आचार्य ने बताया कि शिविर को लेकर स्वामी रामदेव के अनुयायी परमार्थदेव महाराज, स्वामी आदित्य देव, स्वामी रीत देव, स्वामी डॉक्टर विजयदेव, डॉक्टर संजय स्वामी का जिलेभर में प्रचार प्रसार का कार्यक्रम जारी है। शिविर से पूर्व रिहर्सल आदित्य विहार में प्रतिदिन सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में हो रही है। यह 26 मई तक चलेगी।
27 को विद्यार्थी संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर का होगा आयोजन
योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के सानिध्य में विशाल योग शिविर के पहले दिन 27 मई को आदित्य विहार तेरापंथ नगर में शाम 6:00 से 8:00 बजे तक बच्चों के लिए भारत विकास परिषद हार्टफूलनेस एवं जनहित योग एवं स्वास्थ्य प्रचार समिति के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थी संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन दिया जाएगा कार्यक्रम में योग ऋषि स्वामी रामदेव बच्चों में संस्कार निर्माण पर अपना विशेष उदबोधन देंगे। योगासन, प्राणायाम व खानपान पर विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा।
शिविर स्थल पर बैठक व्यवस्था की तैयारियां हुई शुरू, पहुंचने के लिए रहेगी बसों की व्यवस्था
शिविर स्थल पर वीवीआईपी, वीआईपी, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था सदस्य, पंजीकृत सदस्य, सामान्य ब्लॉक आदि ब्लॉक बनाकर बैठक व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो गई है। शिविर स्थल पर 8 स्थानों पर एलईडी बिग स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे लोग आसानी से योग का अभ्यास कर सकें। उधर योग शिविर में भाग लेने के लिए जिले भर में बसों की व्यवस्था के तहत हरिद्वार के संतों ने आदित्य विहार तेरापंथ नगर में बस प्रभारियों की बैठक ली। यह व्यवस्था राजकुमार बम्ब सहित पूरी टीम देखेगी। शिविर को लेकर प्रवेश पत्र शहर में 16 स्थानों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।शिविर को लेकर मांडल, शाहपुरा, बनेड़ा, आसींद सहित जिलेभर में गली गली घर घर जाकर पीले चावल व पत्रक देकर आमंत्रण दिया जा रहा हैं और योग शिविर में भाग लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी है।