राजसमन्द राव दिलीप सिंह
जिले के खमनोर में कस्बे के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन जिसे बेच दी, पत्नी उसे वापस अपने नाम रजिस्ट्री कराने को लेकर परेशान कर रही है। जमीन के खरीदार ने ये आरोप लगाते हुए कोर्ट के जरिये विक्रेता की पत्नी के खिलाफ खमनोर थाने में मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने बताया कि खमनोर निवासी महेंद्र कुमार पुत्र किशनलाल मांडोत ने कस्बे की ही लक्ष्मी पत्नी कालूलाल लोहार के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया, जिस पर न्यायालय के आदेश पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में प्रार्थी महेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि कालूलाल ने अपनी कृषि भूमि 31 जनवरी 2022 को एक लाख 90 हजार रुपए प्रतिफल राशि प्राप्त करते हुए रजिस्ट्री कराकर उसे बेच दी थी। अब कालूलाल की पत्नी लक्ष्मी आए दिन कभी खरीदार के गोदाम और जगह जगह स्थान पहुंचकर परेशान कर रही है। कालूलाल की पत्नी बेची गई जमीन को उसके नाम पर रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रही है। महेंद्र कुमार ने रिपोर्ट में ये भी बताया कि 3 अप्रेल 2022 को महिला द्वारा परेशान करने की थाने में रिपोर्ट दी थी। बीते दिनों महिला ने पहले तो गोदाम पर खड़ी गाड़ी का कांच फोड़ दिया, फिर खमनोर तहसील कार्यालय में पहुंचकर उसके साथ गाली-गलौच, अभद्रता व मारपीट की। महिला ने रजिस्ट्री दोबारा उसके नाम नहीं करवाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।