पप्पू को फायर ब्रिगेड में नौकरी मिल गई
एक औरत ने फोन किया: हैल्लो, मेरे घर में आग लग गयी है।
पप्पू: आपने पानी डाला?
औरत: हां, पर फिर भी आग बुझी ही नहीं।
पप्पू: पगली, फिर हम वहां आकर क्या करेंगे? हम भी तो पानी ही डालेंगे ना।
एक आदमी अपने दोस्त से...
जब बीवी मायके गई हो और राशिफल में लिखा मिले, 'आज पुराना प्रेम मिल सकता है
तो न चाहते हुए भी ज्योतिष पर विश्वास बढ़ जाता है।
मुन्ना भाई के घर बेटी हुई
सर्किट: भाई इसको कोई छेड़ेगा, तो फिर अपन लोग क्या करेंगे?
मुन्ना भाई: तू चिंता ना कर, अपन इसका नाम दीदी रखेगा।