boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

मैं भी स्काउट, सेवा करता हूं: मेवाड़ा

मैं भी स्काउट, सेवा करता हूं: मेवाड़ा

राजसमन्द राव दिलीप सिंह

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जिले में  स्थानीय संघ आमेट के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट कैंप का समापन हुआ। समापन समारोह के अध्यक्ष सी बी ई ओ रमेश चंद्र डागुर ,मुख्य अतिथि आमेट नगर पालिका के चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सेलागुडा के सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, अतिविशिष्ट अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर एवं सहायक शिविर प्रभारी विनीत दवे के साथ ढेलाणा विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमचंद सालवी उपस्थित रहे । शिविर प्रभारी प्रदीप मेघवाल ने बताया कि तीन दिवसीय  स्काउट्स एंड गाइड्स  मे शिविरार्थियों को प्राथमिक उपचार, ध्वज शिष्टाचार ,मदद करना ,सेवा के लिए तैयार रहना, गांठे, लेसिंग के बारे में बताया । कार्यक्रम मे मुख्य योगदान गाइड कैप्टन संजू शर्मा का रहा । शिविर में गाइड्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। मुख्य अतिथि चेयरमेन मेवाडा ने अपने भाषण में स्काउट्स एंड गाइड्स के लिए 15 यूनिफॉर्म  प्रदान करने की घोषणा की। संजु शर्मा  के द्वारा 50  स्कार्फ  एवं  वोगल स्काउट्स ऒर गाइड्स को प्रदान किये । कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक गोपीलाल कुमावत, हीरालाल कुमावत ,मोहन सिंह सोलंकी ,छेन्नू कुमावत, रोशन अडानिया, शंकर कुमावत, शंकरलाल मीणा,बालूराम गुर्जर ,लक्ष्मी देवी ,पुष्पा देवी ,प्रेमी देवी के साथ स्थानीय विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। अध्यक्षीय उदबोधन मे सी बी ई ओ  रमेश चन्द्र डागुर ने  हिंदुस्तान स्काउट द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं वादा किया आमेट ब्लॉक में हिंदुस्तान स्काउट्स को आवंटित किये गये विद्यालय में अन्य कोई भी एनजीओ अतिक्रमण नहीं करेगा । इससे सम्बधित आदेश कार्यालय से जारी कर दिये जाऎंगे।आगामी वर्ष से आवन्टित विद्यालय कि कोटा मनी हिन्दुस्तान स्काउट संगठन मे जमा करवायी जाएगी । कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमचंद सालवी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शर्मा संयुक्त जिला सचिव हिंदुस्तान स्काउट ने किया।