भीलवाड़ा हलचल। अजमेर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर मंगलवार को आसींद दौरे पर रहेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आईजी एस. सेंगाथिर मंगलवार सुबह अजमेर से आसींद पहुंचेंगे। जहां वे, सीओ आसींद कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी है।