भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ रेल लाइन पर पिछले दिनों ट्रेन से कटे युवक की पहचान कर ली गई। युवक उत्तरप्रदेश के इटावा का रहने वाला था, जो यहां पेंटिंग कर जीवन-यापन कर रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुर थाने के हैडकांस्टेबल भंवरलाल मीणा ने हलचल को बताया कि 13 मई की रात समेलिया रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। मृतक के पास कुछ दस्तावेज मिले थे। इनके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद रविवार को उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाने के परबतपुरा निवासी धर्मेंद्रसिंह पुत्र सोबरन सिंह राजपूत यहां पहुंचा। उसने मृतक की पहचान अपने छोटे भाई रघुवीर सिंह राजपूत 34 के रुप में की। धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि रघुवीर सिंह यहां पेंटिंग का कार्य करता था। वह शराब भी पिता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव भाई के सुपुर्द कर दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।