भीलवाड़ा। जहाजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों की समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में गरीब तबके को हर तरफ से राहत दी गई है और यह राहत कांग्रेस रीपिट हुई तो जारी रहेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दी गई गारंटी का भी लाभ मिलेगा। गुर्जर आज बिहाड़ा और आस-पास के गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बैलगाड़ी की सवारी भी की और ग्रामीण परिवेश की तरह लोगों से मिलकर कांग्रेस के विकास कार्य और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीमारी में चिरंजीवी योजना से जितना लाभ आम लोगों को मिला हैै वह बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हो या बालिका सरकार सभी को सहायता दे रही है। चाहे वह पढाई के तौर पर हो या पेंशन के तौर पर। गुर्जर का इस दौरान लोगों ने साफा व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें अधिकाधिक मतों से विजयी बनाएंगे।