भीलवाड़ा । मांडल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लोगों को सात गारंटियां तो दी ही है और अब संकल्प पत्र में भी कई घोषणाएं की है जिसका आम लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने विकास को बढ़ावा देने के लिए 25 नवम्बर को हाथ के निशान पर वोट करने की अपील की। रामलाल जाट आज अपने निर्वाचन क्षेत्र फाकोलिया, जीणा, कुंवार, रूपपुरा, गराडिय़ा, गोराणा सहित दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका लोगों ने जगह-जगह स्वागत करते हुए फलों व अन्य वस्तुओं से तौला। जाट ने इस दौरान धर्म स्थल पर मत्था भी टेका और आशीर्वाद लिया। जाट ने मतदाताओं से राजस्थानी भाषा में बात करते हुए कहा कि जतरो विकास ई बार कांग्रेस सरकार और गहलोत साहब कीदौ है कदी कौनी हुआ मांडल में। विकास की जड़ी लाग गी, गरीबां के घर में पाणी पहुंच्यो, लाईटां मुफ्त मिल री है व ईलाज का भी प्या कौनी लागे। अब आगे भी यह सुविधा मलती रैवे, इके लिया आपां ने कांग्रेस सरकार ने पाछी राज में लाणी है। इके लिये आपां ने हाथ का निशान प वोट देणो है।
जाट का जनसंपर्क कल यहां :
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट 21 नवम्बर को सुबह 8 बजे नायकों का खेड़ा से जनसंपर्क शुरू करेंगे। बाद में वे खुमाणापुर, गोरख्या, भीलों का भालरा, तलैया, लक्ष्मीपुरा, टोकरा चौराहा और दोपहर बाद 3 बजे करेड़ा में जनसंपर्क करेंगें।
उधर भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भडाणा ने भी मांडल क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए लोगों से मोदी के नाम पर वोट करने की अपील की। भडाणा का समर्थकों ने जगह स्वागत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।