भीलवाड़ा / अजमेर विद्युत वितरण निगम भीलवाड़ा की दीवार तोड़कर इंटक कार्यालय भीलवाड़ा का अवैध दरवाजा खोला, जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि के समय में सरकारी दीवार को अवैध रूप से तोड़कर मुख्य सड़क की तरफ निजी कार्य हेतु दरवाजा खोल दिया गया और रात्रि के समय में आनन फानन में लोहे का दरवाजा लगाकर उपयोग उपभोग में लेने लग गए जिसका संज्ञान 24/01/2023 को निगम अधिकारी द्वारा केवल मात्र नोटिस देकर ओपचारिकता पूर्ण कर ली ।