शककरगढ़ / सांवरिया साल्वी / रामशेवर महादेव से बाबा रामदेव की कनक दण्डवत यात्रा कर रहे बाबा रामधन की यात्रा में अखण्ड ज्योत चल रही इस अखण्ड ज्योति में बाबा रामदेव के घोड़े की आकृति ईश्वर की करामात से कम नही है इस ज्योत को देखने आस पास के जिलों व तहसीलों से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है वही रविबार को बाबा रामदेव भण्डारा काबरी के सहयोग से कलश यात्रा निकाल बाबा का भण्डारा लगाया रोजाना सुबह शाम करीबन 2000 व्यक्तियों का खाना निशुल्क बनता है जिसका खर्चा बाबा के भक्त वहन करते है भगवान के प्रति भक्ति और आस्था की इस यात्रा की चर्चाएं हर जगह हो रही वही यात्रा के आगे पीछे प्रशाशन का जाप्ता तैनात है जिससे यात्रा में कोई परेशानी नही आ रही है दूसरी ओर बाबा रामधन जी महाराज की यात्रा में जहाज़पुर विधायक गोपीचन्द मीणा ने पहुच बाबा रामदेव जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया