भीलवाडा(हलचल)। जिले में तीन दिन से बूंदाबांदी और फिर रविवार को अचानक मौसम बदला। भीलवाडा आदि क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। कुछ स्थानों पर रविवार रात भी बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। दूसरी ओर किसानों के अरमान भी बारिश ने धो दिए। इन्हीं फसलों के सहारे किसानों अपने अरमानों को पूरे करने के सपने देख रहे थे। किसानों के अनुसार, बदले मौसम से सरसों, गेंहू, जो की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
किसानों ने सरकार सर नुकसान के मुआवजे की मांग की है। किसान मदनलाल ने बताया कि बरसात से अधिकांश फसलों में नुकसान हुआ है। सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाना चाहिए। खेतो में फसलें गिर गईं। सरसों की फली गिर गईं। खेतों में काटकर रखी गेंहू फसलें भींग गईं। किसानों ने कहा कि खेतों काटकर रखी सरसों एवं गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिरने से काटने की समस्या उत्पन्न हो गई हैखेतों में पानी भरा हुआ है। फसल के नुकसान के साथ ही किसानों डर सता रहा है कि फसल तो खराब हो गई, अब वे सहकारी समितियों, बैंकों का कर्ज कैसे भरेंगे। पूरे परिवार का पालन कैसे करेंगे। जो स्थिति है उससे लागत भी नहीं निकल सकेगी।