boltBREAKING NEWS

जोधपुर में रावणा राजपूत शौर्य महासम्मलेन कों लेकर सांवराद झोपड़िया में

जोधपुर में रावणा राजपूत शौर्य महासम्मलेन कों लेकर सांवराद झोपड़िया में

 मंगरोप(मुकेश खटीक)नागौर जिले की लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मंजीत सिंह सांवराद अपने दो दिवसीय निजी दौरे भीलवाड़ा जिला क्षेत्र में आए हुए है।जिले की कोटडी पंचायत में रावणा राजपूत समाज की आमसभा कों सम्बोधित करने के बाद भीलवाड़ा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में स्थित समाज के लोगों कों आगामी 23 सितम्बर को जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होने जा रहे रावणा राजपूत समाज के शौर्य महासम्मेलन कों लेकर समाज के लोगों कों निमंत्रण देने के लिए रविवार शाम कों मंगरोप ग्राम पंचायत क्षेत्र के झोपड़िया गांव में आए थे।झोपड़िया रावणा राजपूत नवयुवक मण्डल द्वारा उनका साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।इस दौरान प्रभु सिंह के पिता नन्द सिंह के निधन पर उनकी बैठक पर पहुंचकर परिजनों कों सांत्वना दी।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह पवार,जोरावर सिंह हाड़ा,दिनेश सिंह हाड़ा,संपत सिंह गहलोत,रणजीत सिंह हाड़ा,गोवर्धन सिंह गहलोत आदि सहित रावणा राजपूत समाज के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।