भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित एक सूने मकान के शनिवार को दिनदहाड़े चोरों ने ताले तोड़कर कर नकदी व जेवरात चोर चुरा ले गये। वारदात की सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण कर गृहस्वामी से जानकारी ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरसी व्यास कॉलोनी निवासी राकेश शनिवार दोपहर घर पर ताला लगाकर अपने परिचित से मिलने के लिए चले गये। करीब डेढ़ घंटे बाद जब राकेश घर लौटे तो सामान बिखरा मिला। सार-संभाल करने पर नकदी व सोने-चांदी के गहने गायब मिले। राकेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेकर जानकारी ली। प्रारंभिकतौर पर राकेश ने पुलिस को बताया कि मकान से 50 हजार रुपये की नकदी, के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि अभी गृहस्वामी ने कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है। चोरी गये माल का वास्तविक आंकलन गृहस्वामी की ओर से रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। उधर, दिनदहाड़े चोरी की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।