पारोली। महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन क्षेत्र के रोपा और रासेड़ पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ। शिविर मे राज्यमंत्री गुर्जर ने लाभार्थियों को मुख्य मंत्री गारंटी कार्ड सौंपे । उधर रासेड़ में तो महिला अनोखी समस्या लेकर पहुंची शिविर में आई महिला डाली देवी रेगर ने शराबी पति की परेशानी शिविर में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर और मौजूदा अधिकारियों को बताई।
महिला डाली देवी रेगर ने बताया कि उसका पति गोपाल रेगर के रोजाना दारू पीने का आदी होने से परिवार की स्थिति खस्ताहाल है। साहब आप कैसे भी करके मेरे पति के दारू छोड़ दीजिए। जिससे मेरी जिंदगी में खुशी के दिन लौट सके! गांव में रोजगार के साधन भी नहीं है नरेगा कार्य भी बंद पड़ा है जिससे घर चलाना मुश्किल हो रखा है ।
महिला की परेशानी को समझते हुए राज्य मंत्री धीरज गुर्जर महिला के शराबी पति गोपाल रेगर के घर पहुंचे तथा शराब सेवन के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी तथा नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया तथा महंगाई राहत शिविर में महिला का पंजीकरण करवा कर मुख्यमंत्री महंगाई राहत योजना से लाभ लिए जाने की बात कही है।
महिलाओं ने नरेगा कार्य बंद होने तथा चंबल पेयजल योजना से जलापूर्ति नहीं होने के मामले को लेकर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के समक्ष आक्रोश जताया।
इस मोके पर गानों ने सड़क बिजली सहित कई अन्य समस्याएं भी बताइए जिसका मौके पर ही निराकरण के आदेश दिए गए। उधर शिविर स्थल पर राज्यमंत्री गुर्जर की मौजूदगी के दौरान विकास अधिकारी के नदारद रहने का मामला उठा।
शिविर में राज्यमंत्री गुर्जर की मौजूदगी दौरान सरपंच सायर देवी गुर्जर और समाजसेवी भेरू लाल गुर्जर नदारद थे। जबकि पूर्व सरपंच हरलाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व सरपंच हरलाल गुर्जर की मौजूदगी में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा ,नायब तहसीलदार रामजी लाल गुर्जर, दीवान सत्यनारायण चाष्टा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सोहन लाल बेरवा, जेपीएन बिजली विभाग राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।