boltBREAKING NEWS

67वीं ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

67वीं ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

भीलवाडा। कोटडी उपखंड मुख्यालय के मन्शा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 67वीं ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो दूसरों के सहयोग के लिए संघर्ष करता है वह इतिहास रचता है। खिलाड़ी को अपना लक्ष्य साधकर समय एवं अनुशासन बनाकर खेलना है तभी सफलता प्राप्त होना संभव है। प्रधानाचार्य कौशल श्रृंगी ने प्रतियोगिता में लेने वाले खिलाडिय़ों के पंजीयन एवं रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया साथ ही विद्यालय के विकास से संबंधित मांग रखी। जिला कांग्रेस सचिव शंकर लाल गुर्जर ने कहा की खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। स्वागत नृत्य अंजली एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी गई। उद्घाटन की घोषणा, ध्वजा रोहण, शपथ, राज्य मंत्री धीरज गुर्जर द्वारा दिलाई गई। विशिष्ट अतिथि कोटडी उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह, कोटडी तहसीलदार हेमेंद्र सिंह मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, सरपंच खानी देवी, कोठाज सरपंच गोपाल सिंह दरोगा, सहकारी समिति के अध्यक्ष भीमराज शर्मा, पंचायत समिति सदस्य जवाहरलाल भील, ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति अनिल बांगड़, सत्यनारायण पटवारी, विभागीय प्रतिनिधि निशा श्रोत्रिय, तकनीकी सलाहकार राजू खटीक, श्योराज गुर्जर, रमन खटीक,नानूराम, भेरू जाट, सवाई राम, आईटी सेल के अध्यक्ष अनिल सेन, नंदलाल प्रजापत रहे। कार्यक्रम का संचालन युनूस परवेज़ मेवाती द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक के अनेक शिक्षक, जनप्रतिनिधि,अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच 17 वर्ष छात्र वर्ग में शहीद भगत सिंह कोटडी व कांटी के बीच हुआ उद्घाटन मैच में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर द्वारा नारियल फोड़ कर फीता काटकर खिलाडिय़ों का परिचय लेकर शुरु हुआ। उद्घाटन मैच शहीद भगत सिंह कोटडी ने जीता।