आयकर अधिकारी मनीष शर्मा का निधन

आयकर अधिकारी मनीष शर्मा का निधन
भीलवाड़ा( हलचल)

आयकर विभाग भीलवाड़ा में पदस्थापित आयकर अधिकारी मनीष शर्मा (44) की कोरोना के कारण उदयपुर में मृत्यु हो गई। वे कुछ दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमित हुए थे। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उदयपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने शर्मा को जीवन सुरक्षा की हर प्रकार की दवाइयां दी लेकिन शर्मा कोरोना से जंग हार गए। उनका आज यहां अंतिम संस्कार किया गया

शर्मा के निधन से आयकर विभाग राजस्थान व आयकर से जुड़े कर सलाहकारो में शोक की लहर छा गई। शर्मा मूलत: भीलवाड़ा निवासी थे। वर्ष 2008 में विभाग में निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हुई जहा से आयकर अधिकारी पद पर पदोन्नति के बाद अजमेर, माउंट आबू व वर्तमान में भीलवाड़ा में पदस्थापित थे। शर्मा एक मिलनसार शांत स्वभाव व कार्य के प्रति तत्परता के कारण विभाग व करदाताओं में अलग पहचान थी। शर्मा के निधन पर अपर आयकर आयुक्त गिरिराज पारीक, सहायक आयकर आयुक्त दीपक पारीक, आयकर अधिकारी देवीदयाल बोहरा, अजय जैन, प्रदीप कृपलानी, अतुल पारख ने शोक व्यक्त किया। आयकर अधिकारी एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष राज सिंह मील, सचिव जयनारायण शर्मा व कर सलाहकार एसोसिएशन व चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया।

Read MoreRead Less
Next Story