भीलवाड़ा । भारत सरकार एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संयुक्त उपक्रम में गठित भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह (रिटायर्ड आईएएस) रविवार सुबह 11 बजे नगर परिषद स्थित महाराणा प्रताप सभागार में भारतीय शिक्षा बोर्ड की विशिष्ठताओं के संबंध में बैठक लेंगे। उनके साथ बैठक में योग ऋषि स्वामी रामदेव भी मौजूद रहेंगे। पतंजलि योग समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि बैठक में भारतीय शिक्षा बोर्ड की विशिष्टताओ, वैधानिकताओ पर परिचर्चा होगी। बैठक में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षाविद, शिक्षक, शिक्षा में रुचि लेने वाले व मैनेजमेंट से जुड़े सदस्य भाग लेंगे। बैठक के बाद दोपहर 2 बजे उनके द्वारा नौगांवा स्थित माधव गौशाला का अवलोकन किया जाएगा। इस दौरान वह सांवलिया सेठ के दर्शन भी करेंगे।