boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

इंडियन रेलवे जल्द ही चलाने जा रहा 11 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे जल्द ही चलाने जा रहा 11 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) सवारियों की सुविधा के मद्देनजर लगातार नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का ऐलान कर रहा है. अब पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने विभिन्न रूटों पर 11 जोड़ी यानी 22 नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई समेत कई रूटों से होकर गुजरेंगी.

 रेलवे की ओर से ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार, ये सभी नई स्पेशल रेलगाड़ियां पूरी तरह आरक्षित हैं. कुल मिलाकर पश्चिमी रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन नई ट्रेनों में सफर के लिए बुकिंग (Booking) करानी जरूरी है.

इसके साथ ही, ट्रेन में यात्रा करने के दौरान रेलवे द्वारा निर्धारित कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. इसके अलावा, पश्चिमी रेलवे ने ट्रेन नंबर 02944/43 के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. इंदौर और दौंड रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ये ट्रेन अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी.

 

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09009 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी. ये ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09010 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09290 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल महुवा से प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा से चलेगी. यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09294 महुवा- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल महुवा से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन 4 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. सी तरह, ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम- इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 मार्च से हर सोमवार को गांधीधाम से चलेगी.

रोजाना चलेंगी ये रेलगाड़ियां

  • ट्रेन नंबर 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 01 मार्च से इंदौर से उज्जैन के लिए प्रतिदिन चलेगी.

  • ट्रेन नंबर 09518/09517 उज्जैन-नागदा स्पेशल ट्रेन 02 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

  • ट्रेन नंबर 09554/09553 उज्जैन-नागदा ट्रेन 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

  • ट्रेन नंबर 09341/09342 नागदा- बीना स्पेशल ट्रेन संख्या 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

  • ट्रेन नंबर 09545/09546 रतलाम- नागदा स्पेशल ट्रेन 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

  • ट्रेन नंबर 09528/09527 भावनगर टर्मिनस- सुरेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन 01 मार्च 2021 से चलेगी.