भीलवाड़ा। 20 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2023-24 की माह अगस्त तक की प्रगति की समीक्षा के लिए द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ब्रह्मलाल जाट ने कहा कि बीसूका सूत्रीय कार्यक्रम गरीबी हटाने, कमजोर तबके के आर्थिक उत्थान एवं इनके आर्थिक शोषण को रोकने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रभावशाली तरीके से जिले में किया जाए। उन्होनें अधिकारियों को अधिकाधिक पात्र लोगों तक योजनाओं का फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी बीस सूत्री कार्यक्रम एवं मुख्य आयोजन अधिकारी नाहर सिंह जैन ने जिले में चलाए जा रहे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में जिले की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़, आईसीडीएस विभाग से नगेन्द्र तोलंबिया, राजीविका, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।