भगवानपुरा (कैलाश शर्मा) भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के मध्यनजर शनिवार को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार ने ग्राम पंचायत सीडीयास अधिनियम समस्त बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मांडल के नायब तहसीलदार मोहम्मद रफीक ने सीडीयास, हरिपुरा, गणेशपुरा एवं बावड़ी ग्राम पंचायत के सभी बूथों का निरीक्षण कर रैंप, विद्युत व्यवस्था, भवन, शौचालय मुत्रालय के साथ ही प्रवेश व निकास, गेट पर कमरा नं,बूथ के बाहर, जहां बूथ स्थापित हैं वहां विद्यालय का नाम, विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय का नाम एवं फर्नीचर आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बूथों पर किसी भी प्रकार की कमी को लेकर संबंधित बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।