उदयपुर । प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास 26 जनवरी को उदयपुर जिला मुख्यालय के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे। वे प्रातः 9ः05 पर 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में झंडारोहण करेंगे। मंत्री खाचरियावास इसी दिन शाम 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर कानून, सुरक्षा, एस्कॉर्ट, आगमन-प्रस्थान के दौरान समन्वय और प्रोटोकॉल आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।