boltBREAKING NEWS

जेपी नड्डा कल आएंगे जैसलमेर, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे आम जनसभा

जेपी नड्डा कल आएंगे जैसलमेर, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे आम जनसभा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 नवंबर शनिवार को जैसलमेर आएंगे। वे जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर बीजेपी उम्मीदवार छोटू सिंह भाटी के पक्ष में आमजन सभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने बताया कि हनुमान चौराहे पर शनिवार को दोपहर 2 बजे चुनावी सभा का आयोजन होगा। इस सभा की तैयारियों को लेकर सभी बीजेपी पदाधिकारियों को निर्देश देकर कार्यभार सौंपे गए हैं।

 17 नवंबर को जैसलमेर आने वाले थे नड्डा

बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने बताया कि नड्डा पहले 17 नवंबर को जैसलमेर आने वाले थे, मगर उनकी यात्रा किसी कारण से स्थगित हो गई थी। मगर वे अब कल शनिवार को जैसलमेर आ रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर जैसलमेर बीजेपी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में हनुमान चौराहे पर जुटने की अपील की गई है।