चित्तौडगढ़़। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शनिवार को 2 दर्जन से ज्यादा गांवों का जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया कार्यक्रम में उन्होने कहा की चुनाव जीतते ही युवा बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार मेले लगाए जायेगे जहा जहा कांग्रेस प्रत्याशी पहुंच रहे है वहा अब कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। भाजपा कमजोर स्थिति में दिखाई दे रही है अन्य उम्मीदवार की स्तिथि कमजोर है। जिसका कारण यह है कि कई भाजपा एवं पूर्व भाजपा नेताओं के समर्थक रहे बड़ी संख्या में यूवाओ ने आज विभिन्न स्थानों पर 250 से ज्यादा यूवाओ ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है घोड़ी पर बैठकर जनसंपर्क किया। इस दौरान एक जगह टैक्टर पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी जाड़ावत लोगों के हाथ जोडकऱ अंतिम चुनाव को लेकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।