boltBREAKING NEWS

काशीपुरी राधाकृष्ण मंदिर में जलझूलनी एकादशी महोत्सव 25 को

काशीपुरी राधाकृष्ण मंदिर में जलझूलनी एकादशी महोत्सव 25 को

भीलवाड़ा।  काशीपुरी वकील कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में जलझूलनी एकादशी महोत्सव 25 सितंबर 2023 सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जलझूलनी एकादशी महोत्सव के तहत ठाकुर जी की बेवाण यात्रा का आयोजन काशीपुरी वकील कॉलोनी क्षेत्रवासियों द्वारा किया जाएगा। 25 सितंबर को काशीपुरी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से दोपहर 3:00 बजे गाजे बाजे के साथ बेवाण शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा काशीपुरी वकील कॉलोनी में प्रत्येक घर जाएगी। श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के दर्शन अपने घर के बाहर होंगे। माधव उद्यान में ठाकुर जी को झूला झुलाया जाएगा।तत्पश्चात शाम को पुन: मंदिर पहुंचने पर महाआरती शाम 6:15 बजे होगी।