भीलवाड़ा हलचल । जिले के चावंडिया गांव में एक कपड़ा व्यापारी के मकान से नकदी व जेवरात जबकि खेमाणा स्थित एक अन्य मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये।
जहाजपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल ने हलचल को बताया कि चावंडिया निवासी कपड़ा व्यापारी रजत पुत्र कैलाशचंद्र टांक परिवार सहित देवस्थल पर झीकली चले गये थे। पीछे मकान सूना होने का फायदा उठाते हुये चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने एक आलमारी से डेढ़ लाख रुपये की नकदी व सोने के टोप्स चुरा लिये। टांक परिवार को देवस्थल से लौटने पर वारदात का पता चला। इसके बाद जहाजपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। ऐसी ही एक अन्य वारदात रायपुर थाने के खेमाणा गांव में हुइ्र। जहां मदन पुत्र राजू सुथार के मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिये। थाना प्रभारी प्रेम सिंह का कहना है कि यह वारदात दो माह पहले हुई थी।