शक्करगढ़ । पंचायती राज के शक्करगढ़ राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा जोधपुर के सी.एल.एफ स्टाफ का पांच दिवसीय इमर्शन कार्यक्रम चल रहा है जिसका प्रथम दिवस में महिलाओं का "अतिथि देवो भव "वाले अंदाज में शानदार स्वागत किया गया । तत्पश्चात सी.एल.एफ की विस्तृत जानकारी दी गई। पांच दिवसीय ट्रेनिंग में क्लस्टर फेडरेशन को अथवा समूह की महिलाओं को आर्थिक. सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से कैसे सुदृढ़ किया जाए इसका विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।खेल-खेल और भ्रमण द्वारा इस प्रशिक्षण को और भी रोचक बनाया जाएगा ।क्लस्टर अध्यक्ष भंवर कंवर .सचिव दुर्गा देवी और कोषाध्यक्ष पूजा देवी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत तिलक और मुंह मीठा करवा कर किया ।इस श्रंखला में सभी स्टाफ गुड्डी देवी , बीना देवी ,जोया खान लीला देवी और सोना कुमारी एल.आर.पी शुभम ए आर पी किशन सेन उपस्थित रहे। क्लस्टर प्रबंधक शीला रॉय ने बताया कि पूरे राजस्थान के मॉडल सीएलएफ यह प्रशिक्षण दूसरे सीएलएफ को मजबूत करने के लिए दे रहे हैं और उन्हें गर्व है कि शकरगढ़ राजस्थान के मॉडल सेल्फ में से एक सेल्फ है।