boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

बड़ला में कबड्डी प्रतियोगिता- मेजबान बड़ला फाइनल में, समापन आज रात्रि को बालिका वर्ग में पिपली व जित्या खेड़ी फाइनल में

बड़ला में कबड्डी प्रतियोगिता- मेजबान बड़ला फाइनल में, समापन आज रात्रि को बालिका वर्ग में पिपली व जित्या खेड़ी फाइनल में

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में आयोजित रात्रि कालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन- 4 के पांचवें दिन रविवार रात्रि को कुल पांच मुकाबले खेले गए, जिसमें मेजबान बड़ला का दबदबा रहा, फाइनल में पहुंचीं, बालिका वर्ग में पिपली व जित्या खेड़ी फाइनल में पहुंचीं, प्रतियोगिता का समापन आज रात्रि को होगा | भंवर जाट ने बताया कि रात्रि कालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता सीजन- 4 में पांचवें दिन शनिवार रात्रि को पहले मुकाबले में मेजबान बड़ला -1 ने मंगरोप को 39-13 से हराया, दूसरे मुकाबले मे श्री नगर ने मेजबान बड़ला-2 को 22-18 से हराया, तीसरे मुकाबले में मेजबान बड़ला -1 ने श्री नगर को 30-11 से हराया, वही बालिका वर्ग में पहले सेमीफाइनल में पिपली ने रुपाहेली को 50-13 से हराकर फाइनल में पहुंचीं, दुसरे सेमीफाइनल में जित्या खेड़ी ने पातलियास को 26-12 को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज सोमवार रात्रि में खेला जाएगा | वही प्रताप सिंह व राधेश्याम सुथार मैंच रेफरी की भूमिका अदा कर रहे हैं, सभी मैचों का आयोजन मेट पर किया जा रहा है | मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण व आसपास के गांवों से लोग पहुंच रहे हैं, वहीं महिलाएं भी बड़ी संख्या में कबड्डी के मुकाबलों का आनंद ले रही हैं ||