भीलवाड़ा मे कुवाडा रोड तेजा जी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय रेगर महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र देवतवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल.नवल द्वारा मनोनीत किये जाने परज़िले कई सम्पूर्ण रेगर समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता SBI बैंक मेनेजर श्री छित्तर लाल रेगर ने की और मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद भीलवाड़ा वार्ड नम्बर 55 से पार्षद गोविंद कांसोटिया, अध्यापक लादूराम डडवाडिया समोडी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर मोहन लाल जी वर्मा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार वर्मा, हरिप्रसाद जगरवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की!
कार्यक्रम मे अखिल भारतीय रेगर महासभा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र देवतवाल का समस्त रेगर समाज की तरफ से माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया! कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल भोजपुरिया ने किया
जिलाध्यक्ष देवतवाल ने अपने उदबोधन मे कहा कि मैं रेगर समाज के अंतिम छोर पर निवास कर रहे समाज बंधुओं के सर्वांगीण विकास और समाज को राजनीतिक दलों द्वारा उचित सम्मान दिलाने एवं सामाजिक गतिविधियों में युवाओ का रुझान बढ़ाने को लेकर जिला संगठन का विशेष ध्यान रहेगा साथ ही महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी!
रेगर समाज बालिका छात्रावास की भूमि अधिग्रहण एवम निर्माण संबंधित कार्यो को जल्द पूरा करके भीलवाड़ा जिले में जल्द छात्रावास भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा! साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रदेश स्तर के और जिले समस्त समाजबंधुओं का मुख्य रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और सम्मान के लिए आभार जताया!
कार्यक्रम के दौरान सोहन लाल भोजपुरिया पूर्व जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा , बालिका छात्रावास निर्माण कमेटी के कोषाध्यक्ष भेरुलाल भोजपुरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर, जहाजपुर से धर्मराज गढ़वाल,ब्रह्मदत्त बांगरोलिया आदि युवाओ ने अपने विचार व्यक्त किये!
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद भीलवाड़ा वार्ड नम्बर 55 से पार्षद गोविंद कांसोटिया, डॉ ललित कुमार, हरिप्रसाद जागरवाल, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स छोटू लाल रेगर , मनोज कुमार, दौलत कुमार, आशीष कुमार, अनुराग, धर्मीचंद, आर्टिस्ट बबलू कुमार, महेंद्र कुमार, ब्रह्मप्रकाश बांगरोलिया आदि रेगर समाज के वरिष्ठ समाज बन्धु मौजूद रहे!