boltBREAKING NEWS

पर्युषण पर्व में हुआ कल्प का उपवास का आयोजन

पर्युषण पर्व में हुआ कल्प का उपवास का आयोजन

निम्बाहेड़ा। स्थानीय जैन दिवाकर भवन में पर्युषण महापर्व की आराधना सआनंद चल रही है। इसी क्रम में संघ की महिलाओं द्वारा शनिवार को कल्प का उपवास रखा गया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ से पर्युषण पर्व की आराधना हेतु आये स्वाध्यायी मदनलाल भड़कत्या और सागरमल सुराणा द्वारा नित्य व्याख्यान और शास्त्र वांचन क्रिया अनवरत कई श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति के साथ जारी है। इसके साथ ही उपवास तेलों एवं तपस्याओं का क्रम भी जारी है।
मंत्री आनंद सालेचा के अनुसार नित्य धर्म सभा में संघ संरक्षक डॉ. जेएम जैन, अध्यक्ष मोतीलाल रांका, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचन्द ढेलावत, पूर्व संरक्षक केसरीमल संघवी, वरिष्ठ श्रावक कन्हैया लाल बम, युवक परिषद के कमलेश दुग्गड़, हिमांशु मारू, ऋषभ संघवी सहित श्रावक-श्राविकाएं नित्य व्याख्यान श्रवण के साथ धर्म आराधना कर रहे है।