राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) भाया क्लब द्वारा आयोजित सुरेंद्र जांगिड़ स्मृति द्वितीय जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में करणी क्लब खिताब अपने नाम किया । भाया क्लब के गिरिराज लाहोटी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सुरेंद्र जांगिड़ स्मृति में तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रतियोगिता थी जिसके सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले सोमवार को अरिहंत नगर के वालीबॉल खेल मैदान में हुए जिसमे करणी क्लब ने आशापुरा क्लब को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर के यह दूसरी बार जिलास्तरीय खिताब अपने नाम किया । इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजसमन्द विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से दावेदारी कर रहे कर्ण वीर सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल का मानव जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान है यह खेल ही है जो मानव के शरीर व मस्तिष्क दोनों को हमेशा जागृत रखता है आज समाज मे ऐसे आयोजनों की बहुत आवश्यकता है जिसके माध्यम से प्रत्येक मानव शरीर को जागृत किया जा सके, इसके बाद विजेता व उपविजेता टीम को कर्णवीर सिंह राठौड़, भगवान राम जांगिड़, वीरेन्द्र सिंह सोलंकी सत्यनारायण पालीवाल,मुकेश जांगिड़ पवन अग्रवाल आदि अतिथियों के द्वारा पारितोषिक व ट्रॉफी प्रदान की गई ।