मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- सात दिवसीय श्री मद्भागवत ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ आज कलशयात्रा के साथ श्रोत्रिय कृषि फार्म पर हुआ। आयोजक परिवार के सदस्य अशोक कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि मंगलवार से शुरू हुई कथा 27 नवंबर तक चलेगी। व्यासपीठ से कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक कथावाचक महावीर भट्ट करेंगे। आज कथा शुरू होने से पहले कलशयात्रा निकाली गई जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए कृषि फार्म पहुंची।