बेरा (भेरू लाल गुर्जर)। केंद्रीय सिविल सेवा क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान मे इंदिरा गांधी स्टेडियम ,नई दिल्लीः मे 24 से 28 जून तक अखिल भारतीय सिविल सेवा वॉलीबाल (महिला एवं पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । उक्त प्रतियोगिता मे कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चयन ट्रायल के आधार पर राजकीय उच माध्यमिक विध्यालय, दुदला के शारीरिक शिक्षक इस्लाम कायमखानी का राजस्थान वॉलीबाल टीम मे चयन किया गया है । कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार की खेल अधिकारी मालती चौहान ने बताया की इस प्रतियोगिता मे संपूर्ण देश के समस्त राज्यो की RSB और राज्य सचिवालय की टीमें भाग लेगी, कायमखानी का लगातार 8वी बार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे चयन होने पर जि़ला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, स्पोर्ट्स क्लब, भीलवाड़ा के सचिव चैनसुख समदानी, भैरु सिंह,सुमंत सिंह ,दौलत सिंह , रामप्रसाद जीनगर ,बलवीर सिंह यादव आदि ने शुभकामनाए दी ।