राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल कार्यक्रम के तहत द्वारा़ आमजन कोे आपदा व बाढ़ के समय बचाव के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबन्धन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा कुशल कुमार कोठारी की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि आपदा आने से पूूर्व ही सभी तैयारियां व प्रबन्धाें को तैयार रखे। जिससे आपदा के समय आमजन की जान को बचाया जा सके व जनधन की हानि ना हो ऎसे प्रयास किये जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के लिये सभी आवश्यक इंतजाम तैयारियां व मुस्तैदी पूर्व में रखी जानी चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से दिशा निर्देश दिये।
बैठक में इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेट अजमेर योगेश कुमार ने इस बारे में विस्तार से बैठक में जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में नागरिक सुरक्षा के तहत सेवको को तत्पर रहकर कार्य करने के लिये कहा।
इस अवसर पर बैठक में बताया कि कमाण्डेट 6 बटालियन राष्ट्रीय आपदा बल अजमेर की टीम द्वारा बाढ़ बचाव के लिये संयुक्त मॉक अभ्यास आज 24 फरवरी, बुधवार को 11 बजे से नोै चौकी पाल पर आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जिनमें डॉ. प्रकाश शर्मा सीएमएचओ विभाग, सीओ स्काउट एंड गाईड छैल बिहारी शर्मा, गिरीराज गर्ग, फायर इन्चार्ज, राजू सामरिया, एईनडब्लयूआरडी, लोकेश सुथार जेईएन, डब्लयू आरडी, ललित चौधरी जुनियर असिस्टेन्ट, राजेश तैलंग, जितेन्द्र चान्दोलिया कलक्टर कार्यालय, नारायण सिंह जूनि. असिस्टेन्ट, राम सिंह सिविल, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक आदि मौजूद थे।
नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के मनोनयन अब 5 मार्च तक
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के मनोनयन की तिथि को बढ़ाकर 5 मार्च तक कर दिया गया है।
यह जानकारी जिला नियंत्रक एवं कलक्टर नागरिक सुरक्षा अरविन्द कुमार पोसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। जिसमें उपखण्ड़ क्षेत्र में निवास करने वाले विशेष योग्यताओं जिसमें तैराक, घोताखोर, वाहनचालक, फायर मैन प्रशिक्षित, आईटीआई, डिप्लोमाधारी, आरएससीआईटी आदि का चयन किया जाना है, ताकि जिले में होने वाली घटना, दुर्घटना, आपदा, विपदा के नियन्त्रण में स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जा सके।