मूलचंद पेसवानी
भीलवाड़ा । महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यायामशाला के तीन पहलवानों का चयन हुआ हैl
भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में आकिब ,97 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में अजय सिंह ,एवं 125 किलोग्राम में पवन माली का चयन हुआ है l इस मौके पर व्यामशाला के संरक्षक राधेश्याम बहेडीया ,सुवालाल जाट, नंदराम जाट ,धर्मेंद्र पारीक (पार्षद) ,अरुण शर्मा, महेश पांडे, रतनलाल रेलवे ,नारायण जाट, छोटू माली, विष्णु पहलवान सभी ने पहलवानों को बधाई दी