सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में विद्यालय के पास स्थित देवनारायण भगवान के मंदिर की प्रतिष्ठा व कलश स्थापना को लेकर पांच दिवसीय पंच कुण्डीय विष्णु महायज्ञ चल रहा है, जिसके चौथे दिन आज बुधवार को देवनारायण भगवान के कलश का पंचामृत से महाभिषेक कर, हवन कुंड में आहुतियां लगाई गई | ग्रामीण रामपाल जाट व सुनिल जाट ने बताया कि खजीना गांव में पांच दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं श्री देवनारायण भगवान मंदिर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव की शुरुआत रविवार सुबह को 201 जल कलश की कलश यात्रा के साथ हुई, बुधवार को प्रातः काल में गणेश पूजन तथा यज्ञ मंडल में स्थापित देवी-देवताओं व देवनारायण भगवान की पूजा अर्चना की गई, वही दुर्गा हवन की 40576, पुरुसूक्त की 11,594 व विष्णु सहस्त्रनाम की 62 हजार, रुद्र की 21 हजार, आवाहित देवताओं की 9,962 व श्री सुक्ता की 1054, स्थान देवताओं की 3162, देवनारायण भगवान की 1302 सहित पांचों कुंडों पर 31 जोड़ों ने कुल 1,28,990 आहुतियां लगाई | वही देवनारायण भगवान के कलश का पंचामृत से महाभिषेक किया गया | कलश का वस्त्राधिवास व लक्ष्मीधिवास किया गया | आचार्य विष्णु प्रसाद दाधीच आकोला, उपाचार्य हरिशंकर शर्मा मंशा, ब्रह्मा घनश्याम शर्मा बनकाखेड़ा सहित 11 पंडित महायज्ञ में मंत्रोचार कर रहे हैं | कल गुरुवार प्रातः 9:15 बजे शिखर मंदिर पर कलश की स्थापना होगी, तो दोपहर 12:15 बजे महाआरती के साथ पूर्णाहुति होगी, इसके बाद महा प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी | मंगलवार रात्रि को कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई | आसपास के गांवों से ग्रामीण पहुंचकर, वहां लगे डॉलर, चकरी व झूले का आनंद ले रहे हैं तथा दुकानों से खरीदारी की ||