भीलवाड़ा हलचल । श्री श्याम युवा मित्र मण्डल समिति द्वारा भीलवाड़ा से खाटूधाम तक द्वितीय निशान पदयात्रा 22 फरवरी से शुरू होगी। यह पदयात्रा 12 दिनों में 285 किलोमीटर का सफर तय करके 5 मार्च को खाटूश्याम पहुंचेगी। जहां पर खाटू श्याम बाबा के चरणों में निशान के साथ 21 हजार श्री श्याम लेखन पुस्तिका भी अर्पण की जायेगी।
समिति के अध्यक्ष विवेक बेरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से निवारण के लिए हमने भक्तों को ‘’ जय श्री श्याम’’ नाम लेखन की पुस्तिकाऐं वितरित की थी। जिन्हे भक्तों ने भरकर हमें प्रदान की है। हमारी 22 फरवरी को भीलवाड़ा से निशान यात्रा शुरू होगी। यह निशान यात्रा खाटू श्याम में पहुंचेगी। जहां पर निशान के साथ ही भक्तों द्वारा प्राप्त लेखन पुस्तिकाऐं भी खाटू श्याम के चरणों में अर्पित की जायेगी।