उदयपुर। खेरवाड़ा विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने गुरुवार को उपखण्ड खेरवाडा की ग्राम पंचायत कारछा में लगाये गये महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लाभार्थियों से संवाद किया और सरकार के इस अभियान की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समारोह में उपस्थित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री व्यक्तिगत लाभ की दस मुख्य योजनाओं एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृति जानकारी दी। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने शिविर की प्रगति के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में केशरी देवी पत्नी कालू मीणा, सविता पत्नी हुरजी मीणा दोनो महिलाओं को सभी योजनाओं का लाभ मिला इनके सहित 143 लाभार्थियों का पंजीयन कर 552 को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया। वही चार जन्म प्रमाण पत्र, दो मृत्यु प्रमाण पत्र, चार जॉब कार्ड का नवीनीकरण किया गया। राजस्व विभाग के 11 रास्ता प्रकरण, 25 सीमा ज्ञान, सहमति बटवारा एक, 17 नामान्तकरण का निस्तारण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानपुर के भवन के लिए भूमि आवंटन कर पट्टा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रदान किया। इस अवसर पर पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा, विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, समाजसेवी फैज मोहम्मद, दिनेश मीणा, थावरचन्द डामोर, लालाराम मीणा आदि उपस्थित थे।