boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

घुटना दर्द व आयुर्वेदिक शिविर सम्पन्न

घुटना दर्द व आयुर्वेदिक शिविर सम्पन्न


चित्तौड़गढ़। पारीक समाज संस्थान द्वारा विशाल घुटना दर्द व आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन श्रीराम मंदिर परिसर कुंभा नगर में आयोजित किया गया। डॉ. एस.एस. चौहान ने आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, पंचगव्य, चिकित्सा पद्धति द्वारा शिविर में घुटनों से पीड़ित लोगों का इलाज किया। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बॉडी एनालाइजर द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई। शिविर का उद्घाटन पारीक समाज संस्थान कार्यकारी अध्यक्ष बसंती लाल व्यास ने वेदव्यास महर्षि पराशर ऋषि की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर किया। चिकित्सक टीम में योगाचार्य रामनारायण मोरे, मोहम्मद हुसैन, अलादीन शामिल थे। पारीक समाज की ओर से शिविर में रमेश चंद्र पारीक, मनोज व्यास, अनुपम व्यास, चंद्रप्रभा पारीक, आशा त्रिवेदी, रोशन व्यास, जयश्री पारीक, प्रहलाद व्यास, कमल व्यास आदि समाजजन मौजूद थे।