भीलवाड़ा हलचल। भारत विकास परिषद केंद्र की ओर से पिछले दिनों आयोजित रामायण को जानो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए यह जानकारी देते हुए मध्य प्रांत के महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि प्रतियोगिता में परिषद के मध्य प्रांत में आने वाली महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा की अंकिता अरोड़ा व शिवदयाल अरोड़ा व विवेकानंद शाखा के संदीप सोनी व अलका सोनी ने अच्छा स्कोर हासिल कर चांदी का सिक्का जीता। इसी तरह अजमेर शाखा की कृतिका अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल व ब्यावर की चेतना बंसल व अमित लाठी ने भी बेहतर स्कोर हासिल कर चांदी का सिक्का जीता।