राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जैन युवा ग्रुप आमेट का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय महावीर भवन पर आयोजीत किया गया अधिवेशन में मंत्री मुकेश चपलोत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कियाएव कोशाध्यक्ष सुदीप छाजेड़ ने आयव्य्य का ब्यौरा पेश किया अध्यक्ष महावीर हिरण ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करने के बाद कार्यकारणी को भंग किया
संरक्षक अशोक गेलड़ा,अशोक सुराणा,शुशील सूर्या, ललित डांगी के निर्देशन में नवीन चुनाव करवाये गए जिसमे सर्वसम्मति से जितेंद्र कोठारी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया
इस अवसर पर सदस्य नरेंद्र बड़ोला, राजेश पितलिया, ज्ञान बाठिया, संजय बोहरा, राकेश हिरण, प्रकाश बोहरा, पिंटू हिरण, दीपक कोठारी, अशोक गांधी, ललित छाजेड़, विनोद बापना, विनोद चंडालिया, विनोद चोरड़िया, संतोष भंडारी, मनीष ढ़ीलिवाल,आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे