boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

कोठारी ने किया सांगानेर क्षेत्र में जनसंपर्क

कोठारी ने किया सांगानेर क्षेत्र में जनसंपर्क

भीलवाड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी ने सांगानेर, सालरा, कीर खेड़ा, गाडोलिया बस्ती, सालासर आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर स्थानीय जनता से समर्थन देने की अपील की। सालरा में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, बाबू लाल टांक, सुनील जागेटिया, रामेश्वर पापरिया, प्रकाश जाट, माधु लाल जाट, राजू वैष्णव, पूसा लाल जाट, बद्रीलाल पापरिया, सोहन सेन, देवीलाल सेन, रतन गाडरी, सीमा जाट, शिवराज बेरवा आदि साथ थे। कीर खेड़ा, गाड़ोलिया बस्ती, सांगानेर आदि जगहों पर जनसंपर्क किया। वहीं हलेड़ के वार्ड नंबर 26 सहयोगी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर गेहूं व गुड़ इखट्टा कर रहे हैं जिसकी लापसी बना कर कॉइन हाउस में आसपास की गौशालाओं में गायों को खिलाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है की इस प्रकार का यह अनूठा चुनाव देखने को मिल रहा है जिसमें स्थानीय लोग अपनी ओर से कुछ समर्पित कर प्रत्याशी का समर्थन जाता रहे हैं।  
निर्दलीय प्रत्याशी कोठारी के समर्थन में लोग हरि शेवा वाटिका में आयोजित पिछड़ा एवं घुमंतू वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित हुए । सम्मेलन से पूर्व सैकड़ो नर - नारी बाबा अंबेडकर चौराहे से पारंपरिक वेशभूषा में ताल, मजीरे, ढोल आदि के साथ लोकगीत एवं लोक नृत्य करते हुए सूचना केंद्र बजरंगी चौराहे पर पहुंचे।  वहां से पिछड़ा वर्ग के लोग इस जुलूस में सम्मिलित होकर जुलूस के रूप में हरी शेवा वाटिका पहुंचे। वहां जुलूस सम्मेलन में बदल गया । सम्मेलन में देवीलाल मेघवंशी, रतन नाथ कालबेलिया, मदन बागरिया के साथ पिछड़ा वर्ग के गणमान्य नेता, कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति, युवा आदि सम्मिलित हुए।