भीलवाड़ा, । राजस्थान के ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रों में आमजन के हितो को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी मंशा से प्रारम्भ किये गए महंगाई राहत शिविर से जनता में प्रसन्न्ता का माहौल है। अधिकाधिक जनता रुचिपूर्वक शिविर में भाग लेकर तथा कल्याणकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त कर लाभान्वित हो रही है।
भीलवाड़ा जिले के जोरावरपुरा में आयोजित हुए महंगाई राहत शिविर में खेती बाड़ी से अपना और अपने पर निरभर परिवार का गुजारा अत्यन्त कठिनाईयों से कर रहे 61 वर्षीय लादू ने बताया कि वे बढ़ती महंगाई के दौर में राहत का अनुभव करने के इच्छूक थे क्योकि कम आय होने के कारण वे तथा उनका परिवार कई अभावों से ग्रसित थे, इसी दौरान उन्हें महंगाई राहत कैंप के बारे में अपने पड़ोसियों से ज्ञात हुआ जिसके पश्चात् वे शिविर में आये जहां उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं उन्होने प्रसन्नतापूर्वक 9 योजनाओ का लाभ प्राप्त किया। जो कि उनके तथा उनके परिवारजनों के लिए कुशल जीवनयापन के लिए वरदान दायक सिद्व होगा।
लादू को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पंेशन योजना तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए श्री लादू ने उनके जैसे और भी जरुरतमंदो के लाभान्वित होने की आशा जताई।