जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी कि 4 अप्रैल, 2021 है। परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए (National Testing Agency, NTA) अप्रैल सेशन के लिए कल रात 11.50 बजे रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे फटाफट आधिकारिक साइट nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी जेईई मेन अप्रैल सेशन का फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2021 तक है।