धौलपुर में मंगलवार देर शाम सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में कुएं से पानी भरकर घर लौट रहीं 5 महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे सभी महिलाएं झुलस गईं, जिनमें में 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। आकाशीय बिजली महिलाओं पर गिरने की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पांचों महिलाओं को सर मथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है, लेकिन 3 महिलाओं की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें धौलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार देर शाम अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई और आसमान में बिजली कौंधने लगी। सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में करीब एक दर्जन महिलाएं कुएं पर पानी भरने गई थीं। वहां से वापस लौटते समय उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामदुलारी पत्नी गुमान सिंह मीणा, 28 वर्षीय राजकुमारी पत्नी रामकेश मीणा, 25 वर्षीय नीतू पत्नी ओमप्रकाश मीणा, 22 वर्षीय रवीना पत्नी कन्हैया लाल मीणा और 40 वर्षीय कमलेश पत्नी बहादुर मीणा झुलस गई। पांचों महिलाओं को ग्रामीणों ने नजदीकी सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।