भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सकारात्मक योजनाओं के चलते राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने का मिथक इस बार टूटने वाला है। कांग्रेस राजस्थान में सीएम गहलोत की मंशानुसार 156 सीटों के साथ दुबारा सरकार बनाएगी। यह बात मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने शहर के हर्ष पैलेस होटल में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं।
लोकेश शर्मा से पत्रकारों ने भीलवाड़ा और बीकानेर से चुनाव लडने की चर्चा पर उन्होंने जवाब में कहा कि मैं कहीं से भी चुनाव लडू, मेरा चुनाव क्षेत्र बी होगा। मगर सूत्र बताते है कि शर्मा का कांग्रेस से भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩा तय है। माना जा रहा है कि ऊपर से मिले संकेत के आधार पर शर्मा विभिन्न समाज संगठन, धर्मगुरुओं संतों से आर्शीवाद लेने अभी से जुट गए है।
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत भीलवाड़ा के प्रति आशान्वित है और वो चाहते है कि दो दशक से जो चुनकर आ रहे हैं, उनकी भीलवाड़ा से उदासीनता के कारण इस बार भीलवाड़ा शहर की जनता कांग्रेस को समर्थन देकर विकास में भागीदार बने। इस अवसर पर जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शर्मा का बड़े पुष्पहार से स्वागत अभिनंदन किया। शहर की विभिन्न समाज राजस्थान ब्राह्मण समाज, वकील, कृषि मंडी सहित विभिन्न युवाओं ने लोकेश शर्मा को बधाईयां दी। कार्यक्रम की शुरुआत में लोकेश शर्मा को ढोल नगाड़ों के साथ मंच पर लाया गया।