राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। देवस्थान विभाग से सुनील मीणा ने बताया कि कलक्टर कार्यालय राजसमन्द में यह लॉटरी सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कंप्यूटर द्वारा निकाली गई। जिले से हवाई यात्रा का कोटा 67 यात्रियों तथा ट्रेन का कोटा 607 यात्रियों का था।
चयनित सूची में 67 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा तथा 607 यात्रियों का चयन ट्रेन से यात्रा के लिए हुआ है। इस यात्रा के लिए जिले से कुल 1049 आवेदन आए थे। एक ही आवेदन में पति-पत्नी/सहायक भी हो सकते हैं। आवेदन करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 1049 थी, जिसमें से कुल 674 यात्रियों का चयन हुआ है। सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, देवस्थान विभाग से सुनिल मीणा,सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय से देवेन्द्र जी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।