भीलवाड़ा (हलचल)। सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने 31 मई को अजमेर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए गांव गांव में जनसम्पर्क किया एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व आमजन से मिलकर मोदी की सभा में पंहुचने का आग्रह किया।
जानकारी देते हुये सांसद प्रतिनिधी राजकुमार आंचलिया ने बताया कि आज सांसद बहेड़िया ने शाहपुरा, राज्यास, सगरेव, नाहरी, आदि नगर पालिका एवं पंचायत क्षेत्रो मंें सम्पर्क किया, एवं मोदी की सभा में पहुचने के लिए नुक्कड़ सभाएं की ।