भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। मसानिया भैरूनाथ विकास समिति की ओर से नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को पंचमुखी मोक्षधाम में महायज्ञ किया गया।
मसानिया भैरूनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों की आत्मा की शांति के लिए महायज्ञ किया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने बताया कि महायज्ञ में मंदिर समिति सदस्य बनवारी सेन, हिमांशु छतवानी, राजवीर सिंह व युवा कार्यकारिणी सदस्य सुंदर खेतानी आदि ने आहुतियां दी। महायज्ञ के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई।